लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी पुलिस ने अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को गिरफ्तार किया है, जिसका वाहन 3 अक्टूबर को 4 किसानों सहित 9 लोगों को कुचलने वाले काफिले में शामिल था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए शेखर भारती से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. भारती कथित तौर पर काली फॉर्च्यूनर चला रहा था जो महिंद्रा थार के पीछे थी, जिसने किसानों को रौंद दिया था.
पूर्व सांसद दिवंगत अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लखनऊ और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. लखीमपुर मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था और तीसरी गिरफ्तारी मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की हुई थी, जो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है.
इसे भी पढ़ें – अन्नदाता 12 अक्टूबर को मनाएंगे ‘शहीद किसान दिवस’, जान गंवाने वाले साथियों को मोमबत्ती जलाकर देंगे श्रद्धांजलि