सुनील जोशी, अलीराजपुर। मान मनौव्वल के बाद जोबट में बागी को मनाने कांग्रेस सफल रही है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले दीपक भूरिया ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है।
दीपक भूरिया आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। इस दौरान उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और जोबट से प्रत्याशी महेश पटेल भी मौजूद थे। दीपक भूरिया ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे।
आपको बता दें दीपक भूरिया जोबट विधानसभा से विधायक रहीं कलावती भूरिया के भतीजे हैं। कलावती भूरिया का इस साल कोरोना से निधन हो गया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त थी। जिस पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 2 नवंबर को मतगणना होगी।
इस भी पहले ः खाद पर सियासत: कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, पूर्व मंत्री ने दी ये चुनौती
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक