शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के मुताबिक कक्षा 10वीं में 5169 में से 3437 विद्यार्थी हुए पास, 1109 फेल हुए हैं. वहीं 294 विद्यार्थी दे सकेंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा जबकि कक्षा 12वीं में 4927 में से 3911 विद्यार्थी पास, 274 हुए फेल हुए हैं. इसमें 476 सप्लीमेंट्री परीक्षा दें सकेंगे. फिलहाल रि- चेकिंग के लिए छात्र 11 से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें ः तन्खा के साथ एनपी प्रजापति भी बने रहेंगे स्टार प्रचारक, कांग्रेस कर रही दोनों सूचियां मान्य कराने को लेकर मंथन

बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट (mpbse.nic.in) ओपन करें. वेबसाइट पर राइट साइड में ब्लू कलर में इंपोर्टेंट नोटिस का बटन दिखाई देगा. इंपोर्टेंट नोटिस पर क्लिक करते ही पॉप अप ओपन हो जाएगा. कक्षा 12 वोकेशनल, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में से जो भी रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर दर्ज करें आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाकः इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार, डॉक्टर करते रहे रेफर पर रेफर और कुपोषित आदिवासी बच्ची की हुई मौत