रायपुर. NSUI के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पूरे प्रदेश के मंत्री, विधायक, NSUI और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पदभार ग्रहण कर लिया है. इस पदभार ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश से NSUI के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. इस पदभार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे, उनके साथ अन्य विधायक भी मंच पर उपस्थित हुए और NSUI के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत किया.
इस मौके पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहां के प्रदेश के एक छोटे से जिले से आने वाले कार्यकर्ता को आज प्रदेश अध्यक्ष भाई की बागडोर दी गई है. इसके लिए मैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा और आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि मेरे भी राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन 1977 में दुर्ग साइंस कॉलेज से हुई थी. उस समय छात्र संघ चुनाव में हमने दुर्ग साइंस कॉलेज में दो सीटों पर विजय प्राप्त किया था और उसके बाद आज तक निरंतर हमने NSUI युवा कांग्रेस और फिर कांग्रेस पार्टी में काम करने का अवसर मिला. आप सभी NSUI के साथियों को मैं यह आश्वासन देना चाहूंगा कि आप भी आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की बागडोर अपने हाथों पर लेकर सत्ता से लेकर सरकार तक सभी जगह में NSUI के साथियों की बड़ी भागीदारी होने वाली है. आपको इसके लिए बेहद मेहनत और परिश्रम के साथ जनता के हित में कार्य करने हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …
वहीं, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा की आज मेरे लिए बहुत गौरव का विषय है की कोरिया जिले के एक छोटे और मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले एक कार्यकर्ता को NSUI का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके लिए मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल और तमाम मंत्री गण और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और इस पदभार ग्रहण में उपस्थित हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए NSUI युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के तमाम लोगों का मैं हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं. आज हमारी छत्तीसगढ़ में सरकार है और आने वाला विधानसभा चुनाव 2023 हमारे लिए एक चुनौती के रूप में है. हमें इन 3 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जो जनहित कार्य जनता के लिए किए हैं, उसको कॉलेज स्कूल औरबूथ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है. यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी इसी के साथ आप में सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, परवान चढ़ रहा माइशा और ईशान का प्यार …
मंच पर बैठे मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक देवेंद्र यादव, विनय जयसवाल, गुलाब कमरों, खनिज विभाग अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महामंत्री रवि घोष, पूर्व अध्यक्ष आकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सनी अग्रवाल, युवा कांग्रेस मीडिया प्रमुख निखिल दुवेदी, विनोद तिवारी, NSUI सोशल मीडिया अध्यक्ष आदित्य भगत, पूर्व अध्यक्ष संजीव शुक्ला और विपिन मिश्रा आदि मौजूद थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक