वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मैहर देवी दर्शन के लिए जा रहा श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे 19 श्रद्धालु घायल हो गएं. जिन्हें रामनगर के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
दरअसल, कल रात नारायणपुर के पास श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया.
जानकारी मुताबिक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है. सभी यात्री शहडोल जिले के निवासी बताए गए हैं, जो शहडोल से मैहर के लिए रवाना हुए थे.
अनियंत्रित तेज रफ्तार बस पलटी
वहीं उचेहरा नागौद मार्ग पर हत्था बाबा मंदिर सूखा नाला के पास एक तेज रफ्तार बस क्रमांक MP19P0149 पलट गई. जिसमें लगभग 30 लोग घायल हो गए. वहीं 8 को गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची उचेहरा पुलिस घायलों को राहगीरों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया.