दुष्यंत मिश्रा, बालाघाट। कान्हा नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है ।जहाँ जंगल के राजा बाघ और भालू एक साथ नजर आ रहे हैं। ये मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्क की पगडंडी पर बाघ आगे आगे और भालू पीछे पीछे चल रहा है । और जब बाघ पीछे पलटता है तो भालू अपने दोनों पैरों पर खड़ा जाता है । “जैसे बाघ को बता रहा हो हम साथ साथ हैं”। जब भालू ऐसा करता है तो बाघ दुबक कर बैठ जाता है। ये मजेदार वीडियो सैलानियों के कैमरे में कैद हो गया।अब ये सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।