रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के धनेश पाटिला को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जर्नादन द्विवेदी ने इसके लिए पत्र जारी किया है. यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुमति से की गई है.
आपको बात दे कि कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिव डहरिया को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था धनेश पाटिला को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है. धनेश पाटिला डोंगरगढ़ क्षेत्र से हैं और वे कांग्रेस शासन में मंत्री रह चुके हैं.