![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज तीन लोगों की जहरीला पदार्थ खाने से अकाल मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फै गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
दरअसल, मामला नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र के ग्राम लाचोर की है. जहां नीरज मीणा ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया था. आज उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह थाना कोतवाली अन्तर्गत गंज सीहोर निवासी विकास कौशल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ खाने से अस्पताल में मृत्यु हुई है.
वहीं आष्टा के दुपाड़िया निवासी 60 वर्षीय रतन सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन करने के कारण उपचार के दौरान हमीदिया अस्पताल भोपाल में मृत्यु हुई.