शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की इलेक्शन कमीशन (भारत निर्वाचन आयोग ) से शिकायत की गई है। कांग्रेस ने दोनों भाजपा नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बावजूद मुख्यमंत्री सरकारी योजनाएं एलान कर रहे हैं। आम इंसानों के घरों पर बिना इजाजत के बीजेपी ने अपना झंडे लगाया। यह सब उपचुनाव (by-election) में फायदा लेने के लिए किया जा रहा है। बीजेपी के कार्यक्रम में तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।