रांची. झारखंड सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. ये कहना है जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विधायक रामदास सोरेन का.
सोरेन ने झारखंड सरकार गिराने की साजिश करने का ये आरोपी किसी और पर नहीं बल्कि पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर लगाया है. इस खबर के बाद से झारखंड में हड़कंप मच गया है. घाटशिला से जेएमएम के विधायक रामदास सोरेन ने इस पूरे मामले में 12 अक्टूबर को धुर्वा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. दोनों नेताओं पर पुलिस ने भादवि की धारा 124 ए, 171 ई, 120 डी, 34, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 9 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इससे पहले 22 जुलाई को बेरमो विधायक ने दर्ज कराई थी एफआईआर
पूर्व में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में 22 जुलाई को कोतवाली थाने में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद रांची पुलिस ने इस मामले में छापेमारी की थी. रांची पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.
मंत्रीपद का मिल रहा प्रलोभन
विधायक रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उन्हें यह भी प्रलोभन दिया कि उन्हें पैसे के साथ मंत्रीपद भी दिया जाएगा. यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए वे कितना पैसा लेंगे उन्हें बताएं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक