अंकित मिश्रा, बाराबंकी. जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण अभियान को गति देते हुए मेगा टीकाकरण अभियान चला रहा है. वहीं कोविड टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. जनपद में खराब मौसम के बावजूद भी सोमवार को मेगा टीकाकरण अभियान के तहत शासन द्वारा निर्धारित 75 हजार के सापेक्ष करीब 43 हजार लोगों ने कोविड का टीका लगवाया .

इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 178 शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका केंद्र बनाए गए हैं. वृहद टीकाकरण अभियान में केंद्रों पर ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑन स्पॉट की भी व्यवस्था किया गया था, जिससे लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई .

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना से 22898 लोगों की गई है जान, हर मृतक के परिवार को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि प्रदेश में मेगा टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत शासन द्वारा बाराबंकी जिले को 75 हजार का कोविड टीका का टारगेट प्राप्त हुआ था, मगर पूरे प्रदेश में खराब मौसम के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम टारगेट अचीव करने के प्रयास में जुटी है. जिले में 22 लाख कोविड वैक्सीन लक्ष्य के सापेक्ष करीब 13 लाख लोगों को प्रथम दोस और 2 लाख 5 हजार लोगो को दूसरी डोज अब तक लगाई जा चुकी है.