भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला कोर्ट परिसर से आर्म्स एक्ट का एक आरोपी फरार हो गया है. कोतवाली पुलिस सोमवार शाम उसे चालान पेश करने के लिए कोर्ट ले गई थी. उसी दौरान आरोपी धीरे से हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर भाग गया. कोर्ट परिसर से आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

छत्तीसगढ़ : व्हाइट टाइगर की मौत, मां के हमले से घायल होने के बाद पैर में हुआ था कैंसर

कोतवाली टीआई भूषण एक्का के मुताबिक 18 अक्टूबर को पता चला था कि शासकीय अस्पताल दुर्ग के सामने चंडी चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोग चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमों को वहां भेजा. पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था.

ट्रेन में मनचले से परेशान बहनों ने आईजी से लगाई मदद की गुहार, एक ट्वीट पर पुलिस ने सिखाया सबक … … 

पकड़े गए आरोपियों में दुर्ग गंजपारा निवासी अविनाश उर्फ दादू (30 वर्ष), राजीव नगर निवासी प्रदीप ठाकुर (30 वर्ष) और राजीव नगर निवासी विजय चन्द्राकर (25 वर्ष) शामिल है. सभी आरोपी आदतन अपराधी किस्म के हैं. इनके खिलाफ कई थानों में अपराध भी दर्ज है. पुलिस सोमवार को सभी आरोपियों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची थी. उसी दौरान अविनाश फरार हुआ है. पुलिस धूल फांकते रह गई.

AICC के प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव पहुंचे रायपुर, सीएम और मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, सियासी चर्चाएं तेज 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus