दंतेवाड़ा। लोक सुराज अभियान के पहले चरण की शुरुआत 12 जनवरी से हुई. अभियान के पहले दिन कलेक्टर सौरभ कुमार दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित गांव चिकपाल टेलम पहुंचे. यहां उन्होंने लोक सुराज की टीमों का निरीक्षण किया.

इस दौरान कलेक्टर अचानक चिकपाल आश्रम पहुंच गए. यहां उन्होंने आश्रम में अध्ययन कर रहे बच्चों से मुलाकात की. उनकी बातें सुनीं साथ ही उन्हें पढ़ाया भी. कलेक्टर आश्रम में तीसरी और चौथी क्लास के बच्चों की क्लास ली.

यहां उन्होंने बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए ब्लैक बोर्ड पर चॉक से लिखकर सवाल भी पूछे. छात्रों ने भी हाथ उठाकर जवाब दिया. धुर नक्सलगढ़ में कलेक्टर की सुरक्षा में विजय पटेल कटेकल्याण थाना प्रभारी भी पहुंचे हुए थे.

वहीं कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर बच्चे भी बहुत खुश हुए और कलेक्टर की क्लास में भी उन्होंने पूरे उत्साह से भाग लिया.