मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty पिछले काफी समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. पहले के मुकाबले में Shilpa भले ही फिल्मों में ज्यादा दिखाई नहीं देती, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार दिखती रहती है. वहीं, इस फेमस अदाकारा के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें एक साधू के साथ स्पॉट किया गया था.

जब साधू ने किया था किस

बता दें कि साल 2009 में उड़ीसा के सखिगोपाल मंदिर के एक साधु ने Shilpa Shetty के गाल को चूम लिया था. ये फोटो सामने आते ही खूब बवाल मच गया था. बाद में इस पर सफाई देते हुए शिल्पा ने कहा कि- वो साधू मेरे पिता की उम्र के हैं. क्या कोई पिता अपनी बेटी के गालों को नहीं चूम सकता. हालांकि, उन्हें इस तस्वीर को लेकर आजतक ट्रोल किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – Photos : Urfi Javed का ये आउटफिट देख कन्फ्यूज हुए लोग, कहा – बैकलेस या टॉपलेस? 

हाल ही में शिल्पा ने लिया हेयरकट

वहीं, एक्ट्रेस Shilpa Shetty अपने नए हेयरकट को लेकर चर्चा में आई थीं. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो की शुरुआत में वह अपने बालों के बांधते नजर आ रही हैं. सिर के पीछे बालों के निचले हिस्से की गई यह कटिंग यूनीक और अलग है.

https://www.instagram.com/p/CVKNwgdDPjL/

वहीं, इस वीडियो को कैप्शन देते हुए Shilpa Shetty ने केप्शन में लिखा ‘आप जोखिम उठाए बिना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले बिना हर दिन नहीं जी सकते: चाहे वह अंडरकट बज कट हो (जिसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए, झूठ नहीं बोलूंगी) या मेरी नया एरोबिक एक्सरसाइज.’ Shilpa Shetty ने हेयर कटिंग का भी एक वीडियो शेयर किया था.

https://www.instagram.com/p/CVK2pUVDUfu/

इसे भी पढ़ें – Drugs Case : शाहरुख खान और अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पहुंची NCB की टीम, पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर… 

एक्ट्रेस Shilpa Shetty को आखिरी बार सुपर ‘सुपर डांसर – चैप्टर 4’ में जज के रूप में देखा गया था, अभिनेत्री ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में भी जज की कुर्सी संभालने वाली हैं. वहीं फिल्मों के बारे में बात करें वह शब्बीर खान की ‘निकम्मा’ में दिखाई देंगी. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘हंगामा 2’ थी जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.