पंजाब-हरियाणा न्यूज। हरियाणा के सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर मुर्गा नहीं देने पर निहंग नवीन संधु ने एक मजदूर की लाठी से पीट-पीटकर टांग तोड़ दी थी. अब आरोपी निहंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसान आंदोलन में शामिल निहंग नवीन संधू ने कुंडली बॉर्डर के पास मुर्गा सप्लाई करने वाले मजदूर से मारपीट की थी.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की छुट्टी, हरीश चौधरी बने नए इंचार्ज

 

नवीन संधू निहंग बाबा अमन सिंह के दल का है. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सिंघु बॉर्डर की है. सोनीपत के कुंडली थाने की पुलिस ने निहंग नवीन संधू को हिरासत में ले लिया. पीड़ित मजदूर मनोज पासवान बिहार का रहने वाला है. मजदूर मनोज पासवान को सोनीपत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनोज पासवान के 2 वीडियो भी सामने आए हैं. पहला वीडियो 39 सेकेंड का है, जो सिंघु बॉर्डर का है. इसमें जमीन पर बैठा मनोज बता रहा है कि वह अपने रिक्शा में मुर्गे लेकर कुंडली और आसपास के गांवों में सप्लाई करने जा रहा था. रास्ते में निहंग नवीन संधू ने उससे मुर्गा मांगा. जब उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि उसे गिनकर सप्लाई मिलती है और लौटकर हिसाब देना पड़ता है, तो निहंग ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

 

आरोपी नवीन संधू निहंग बाबा अमन सिंह के दल का

 

44 सेकेंड के दूसरे वीडियो में सोनीपत अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे मनोज ने कहा कि मैंने जेब से मुर्गों की संख्या वाली पर्ची निकालकर भी निहंग को दिखाई. पर्ची निकालते समय जेब में पड़ी बीड़ी मेरे हाथ में आ गई, जिसे देखकर निहंग ने गाली देते हुए कहा कि तुम बीड़ी पीते हो. जब मैंने कहा कि सभी पीते हैं, मैं भी पीता हूं, मगर यहां तो नहीं पीता. इस पर उसने मुझे दोबारा पीटा.

दिल्ली कांग्रेस निगम चुनाव को लेकर 25 अक्टूबर से निकालेगी 700 किलोमीटर की ‘पोल खोल यात्रा’

 

मनोज पासवान कुंडली बॉर्डर पर चिकन शॉप चलाने वाले सत्यवान के पास काम करता है. सत्यवान ने बताया कि उनका कुंडली और आसपास के गांवों में मुर्गे सप्लाई का बिजनेस है. मनोज ही 15-16 साल से गांवों में मुर्गों की सप्लाई करता है. सत्यवान के मुताबिक, मनोज के साथ रिक्शा पर एक और लड़का था. निहंग ने उसे भी पीटा, मगर वह किसी तरह भागकर उनके पास पहुंच गया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद किसानों की मदद से निहंग नवीन को पकड़ा. सत्यवान ने दावा किया कि नवीन संधू ने मुर्गा छीनने की कोशिश भी की. सत्यवान ने कुंडली थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इधर पैर टूट जाने से पीड़ित के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.