T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम में एक से बढ़कर एक प्लेयर को मौका मिला है. टीम में शामिल अधिकरत खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं और अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज टीम में युवा पेसर शमर जोसेफ को जगह मिली है, बोर्ड के इस फैसले ने सभी को चौंकाया है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम के लिए नेशनल टी20 डेब्यू नहीं किया है.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम की कमान रौवमैन पॉवेल के हाथों में है. इस टीम में केकेआर के लिए गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे आंद्रे रसेल को भी जगह मिली है. शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन जैसे दिग्गज भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं.

किस ग्रुप में है वेस्टइंडीज ?

वेस्टइंडीज इस बार होस्ट टीम है, यानी इस देश को मेजबानी मिली है. विश्व कप में उसे ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा भी शामिल हैं. ये टीम अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की पूरी टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलसन पूरन, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक