बिलासपुर. लोक सुराज अभियान की शुरूआत शुक्रवार से हो गई. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कुछ अटपटे आवेदनों के चलते यह सुराज अभियान चर्चा में बन गया है. इस बार इस अभियान के तहत एक किसान ने मुआवजा न मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री से दो मीटर रस्सी की मांग की है जिससे वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर सके. इस आवेदन के आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है, लेकिन अब तक किसी ने इस किसान की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
मामला जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी गांव का है. जहां 61 वर्षीय किसान न दिलहरण लाल भार्गव ने लोक सुराज में आवेदन दिया है. जिसमें दिलहरण मुख्यमंत्री से अपने जमीन के मुआवजे की मांग की है और मुआवजा नहीं मिलने पर जमीन देने की बात कही है. साथ ही दिलहरण ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि यदि मुख्यमंत्री मुआवजा या जमीन दोनों में से कुछ भी नहीं दे सकते है तो उसे 2 मीटर रस्सी ही दे दे, जिससे वह फांसी लगा सके.
आपको बात दे कि साल 2003 से किसान दिलहरण लाल भार्गव की जमीन पर वन विभाग द्वारा बलात कब्जा कर फैंसिंग कर दिया है. कॉर्ट के बाद भी अब तक उसे मुआवजा नहीं मिला है.
गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार से लोक सुराज अभियान की शुरुआत की गई है. लोक सुराज अभियान का आयोजन 3 चरणों में किया गया है. इसके पहले चरण में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. यह आवादेन 12 से 14 जनवरी तक लिया जायेगा. दूसरे चरण में आवेदनों का निराकरण 15 जनवरी से 11 मार्च तक किया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाए जाएंगे. इसका आयोजन 12 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा.