महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद महासमुंद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. हुक्काबार और कैफों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. महासमुंद पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 कैफों में दबिश दी है.

गरबा की आड़ में धुआं-धुआं हुई राजधानी: होटल और कैफों में बेधड़क चल रहा नशे का कारोबार, गरबा के साथ-साथ हुक्का पॉट भी, कहां गायब है प्रशासन ?

अवैध रूप से संचालित हुक्का बार द किंग्स कैफे से हुक्का और नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. महासमुंद नगर के दो जगहों से हुक्का पाॅट, मसाले और तम्बाकू युक्त पदार्थ जब्त किए गए हैं.

नशे के खिलाफ नकेल: अब इस जिले में पुलिस की छापेमार कार्रवाई, कई कैफे से हुक्का और नशे का सामान बरामद…

पुलिस ने बीटीआई रोड स्थित साहू पान पैलेस से हुक्का पीने का पोर्ट 4, पाइप 2, 1 पैन हुक्का, कोल 7, चिमनी 6, फ्लेवर 13 पैकेट, बोग 2 नग, रिजला पेपर 15 पैकेट, कोन 3, चार्ट कोल 1, कोकोनट फ्लेवर कोल 5 जब्त किया.

BREAKING: राजधानी के हुक्काबार और कैफे में पुलिस की दबिश, साहब…रइसजादे और रसूखदारों के कैफे पर कब पड़ेगी कानूनी नजर ?

साथ ही द किंग्स कैफे से पाॅट 4 नग, हुक्का फ्लेवर 16, हुक्का पाइप 4 जब्त किया गया है. इन पर धारा 4,6,21,24 कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus