रायपुर. दिवाली के त्यौहार को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सभी के घरों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. घरों में तरह तरह के पकवान बनने भी शुरू हो गए हैं. इस त्यौहार पर बनने वाली पारंपरिक व्यंजन में से एक गुजिया भी है. कई घर में ये व्यंजन बनता है और लोगों को बहुत पसंद भी आता है. घर आए मेहमान भी इस पारंपरिक व्यंजन की सर्विंग का इंतजार करते हैं.

बता दें कि गुजिया कई तरह से बनाई जाती है. कोई इसके भरावन में सूजी का इस्तेमाल करता है, तो कोई मावा के साथ इसकी फिलिंग करता है. आज हम आपको मावा गुजिया बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस गुजिया को बनाने के लिए मैदे से इसकी बाहरी परत तैयार की जाती है और भरावन के लिए मावे के साथ ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी पढे़ं – एक्टर Ranveer Singh ने अपने शो में किया बड़ा खुलासा, Deepika Padukone के लिए करना चाहते हैं ये काम … 

दिवाली पर घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. अगर आप भी अपने घर पर इस दिवाली मावा गुजिया बनाना चाहते हैं, तो हमारी बताई कुछ सिंपल से स्पेट्स को फॉलो कर आसनी से स्वादिष्ट गुजिया घर पर तैयार कर सकते हैं.

मावा गुजिया बनाने की सामग्री

मैदा – 2 कप, खोया – 1 कप, चीनी – 2 कप, घी – 1 कप, इलायची पाउडर – 1 टी स्पून, बादाम कद्दूकस – 1 टी स्पून, पानी मैदे को गूंथने के लिए.

मावा गुजिया बनाने की विधि

  • मावा गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा लें और उसे 1/4 कप घी और पानी की मदद से अच्छी तरह से गूंथ लें.
  • इसके बाद लगभग आधा घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. इस दौरान गुजिया में किए जाने वाले भरावन को बनाने की तैयारी में लग जाएं.
  • सबसे पहले मावा (खोया) को ले कर और उसे एक कड़ाही में हल्की आंच पर थोड़ी देर के लिए भून लें. जब मावे का रंग हल्का भूरा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
  • जब मावा पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसमें बादाम, इलायची पाउडर और एक कप चीनी मिला दें.
  • अब मैदे के गूंथे आटे की लोइयां बनाएं और उन्हें गोल बेल लें.
  • इसके बाद आपके द्वारा तैयार किए गए भरावन को इसमें भर दें.
  • अब बेली हुई लोइ के किनारों पर हल्का पानी लगाएं और उसे एक तरफ से उठाकर दूसरे छोर से मिलाएं और सभी तरफ से बंद कर दें.

इसे भी पढ़ें – Protein : आपके शरीर में भी हो सकती है प्रोटीन की कमी, जानिए इसके मुख्य 10 लक्षण …

  • अब फैंसी कटर की मदद से गुजिया के किनारों को शेप दें.
  • इस तरह एक-एक कर सारी गुजियां तैयार कर लें. इसके बाद एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर हल्की आंच पर गर्म करें.
  • इसके बाद तैयार की गई सभी गुजिया को इसमें डालकर फ्राई करें. गुजिया को तब तक फ्राई करें जब तक कि उनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए.
  • अब एक कड़ाही लें और उसमें एक कप चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें.
  • जब चाशनी तैयार हो जाए तो उसमें तली हुई मावा गुजिया को डालकर अच्छे से डिप करें.
  • इसके बाद गुजिया को प्लेट में रख दें जिससे चाशनी सूख सके.
  • जब गुजिया पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो उसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर के रख दें.
  • चाहें तो बनने के तत्काल बाद भी मावा गुजिया का स्वाद लिया जा सकता है.