नई दिल्‍ली। देश की राजधानी के पुरानी सीमापुरी की एक इमारत में आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दिल्‍ली पुलिस को सुबह चार बजे इमारत में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वह दमकल की गाड़‍ियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, चारों मृतक एक परिवार से थे. आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दिल्‍ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

दिल्ली: 27 अक्टूबर से ”पटाखे नहीं दीया जलाओ” अभियान की होगी शुरुआत

 

मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में कुल चार लोगों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर होरीलाल का परिवार रहता था. शास्त्री भवन में चपरासी के तौर पर काम करने वाले होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायर होना था. उनकी पत्‍नी रीना एमसीडी में स्‍वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं. बेटा आशू बेरोजगार था, जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्‍कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई. शवों को जीटीबी अस्‍पताल की मॉर्च्‍युरी में रखा गया है.

 

मृतकों के नाम-

होरीलाल- उम्र 59 साल
होरीलाल की पत्नी रीना – उम्र 55 साल
होरीलाल का बेटा आशू- उम्र 24 साल
होरीलाल की बेटी रोहिणी- उम्र 18 साल