लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। जिले के वनांचल और आदिवासी विकास खंड डौंडी स्थित शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को शिक्षा से वंचित होने का डर सताने लगा है. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में छात्रा अपने स्कूल से छुट्टी लेकर अभिभावकों के साथ इकट्ठा हो गए हैं. आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए जुट रहे हैं.
शिक्षा से वंचित होने का डर
दरअसल, डौंडी नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को अपने हिंदी स्कूल बंद होने की जानकारी लगी, जिसके बाद कलेक्टर, तहसीलदार सहित क्षेत्रीय विधायिका और महिला एंव बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को छात्राओं ने आवेदन देकर स्कूल बंद नहीं करने की मांग की. छात्राओं को शिक्षा से वंचित होने का डर सताने लगा है.
लिखित में आश्वासन देने की मांग की गई, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन ने इसपर कोई संज्ञान नही लिया गया, जिससे आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने स्कूल से छुट्टी लेकर अपने अभिभावकों के साथ विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाने के लिए डौंडी नगर में इकट्ठा हुए.
छात्राओं को आशंका है कि उनके स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (English medium Schoo) में स्थानांतरण कर दिया जाएगा, जिसके कारण छात्राओं को शिक्षा से वंचित होने का भय सता रहा है.
बता दें कि शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डौंडी में आसपास लगभग 600 से अधिक छात्रा अध्ययनरत हैं, जो 30 साल से अधिक समय से संचालित हैं. ऐसे में सालन का समिति और अभिभावकों में स्कूल बंद होने का डर सताने लगा है. इसी के मद्देनजर अभिभावक अपने बच्चों के साथ आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं, ताकि शिक्षा से वंचित न हों. बंद होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक