सदफ हामिद, भोपाल। नाली के पानी (सिवरेज) से सब्जी (धनिया पत्ती) धोने वाले खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। नाली के पानी से सब्जी धोने का वीडियो वायरल होने के बाद पांच घंटे के अंदर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले में एसडीएम को धारा 151 में भी कारवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं आदेश के बाद वायरल युवक को खोजने में पुलिस जुट गई है।
बता देें कि राजधानी के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर गंदे पानी से सब्जी धोते एक युवक का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। वीडियो में एक सब्जी विक्रेता धनिया पत्ती को नाली के पानी में धोता हुआ दिखाई दे रहा है। सब्जियों को ताज़ा रखने के लिए वह नाली के पानी से उसे धोने की बात भी कह रहा है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।