शब्बीर अहमद, भोपाल। पटाखा बैन करने की याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) में आज सुनवाई हुई। याचिका की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में भी आज पटाखों के प्रतिबंध को लेकर सुनवाई होनी हैा। इसके कारण NGT ने फैसले को सुरक्षित रखा है। एनजीटी आज शाम तक या कल तक इस पर फैसला सुना सकती है।
दरअसल दीवाली और क्रिसमस पर पटाखे के पूर्ण प्रतिबंध को लेकर याचिका नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना पटाखे फोड़ने से पिछले साल पॉल्युशन इंडेक्स खराब हो गया था। याचिकाकर्ता भोपाल, इंदौर,ग्वालियर,जबलपुर में पूर्णता प्रतिबंध की मांग की है। बाकी शहरों में केवल 2 घंटे के लिए ग्रीन पटाखों के उपयोग के आदेश देने की मांग की है।
याचिकाकर्ता वकील प्रभात यादव ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना इसलिए पटाखों पर प्रतिबंध जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट में भी आज पटाखों के प्रतिबंध को लेकर सुनवाई होनी है। लिहाजा NGT फैसले पर नजर रखे हुए हैं।