निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) से दिलचस्प वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बाघिन हिरण का शिकार करते नजर आ रही है। हालांकि बाघिन हिरण का शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन वहां मौजूद सैलानी इस नजारे को देखकर रोमांचित हो उठे। वहीं शिकार की कोशिश के बाद बाघिन पर्यटकों के बीच पहुंच गई। बाघिन को सामने देख कई सैलानियों के सांसे फूल गई।
हालांकि बाघिन किसी को नुकसान पहुंचाए, रोड क्रॉस कर गई। हिरण का शिकार करने की कोशिश करने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो पेंच के टूरिया गेट के पास का बताया जा रहा है, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
इधर राजधानी भोपाल के रिहाइशी इलाके में दिखा सांभर
राजधानी भोपाल के रिहाइशी इलाके में सांभर दिखा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क पर सांभर दौड़ता नजर आ रहा है।वीडियो भोपाल के कोहेफ़िजा इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता को Lalluram.Com पुष्टि नहीं कर रहा है। वीडियो के आधार पर वन विहार की टीम सांभर के तलाश में जुट गई है। सांभर के कानों में GPS भी लगा हुआ है। इसी के आधार पर उसे ट्रैक कर रहे हैं।