अंकुर तिवारी,धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार सरकारी पिकअप अनियंत्रित होकर मेघा पुल के नीचे गिर गई. इस हादसे में कुरूद आईटीआई में पदस्थ दो प्रशिक्षण अधिकारियों (शिक्षक) की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल है.
सूचना मिलते ही एसडीओपी कुरुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. बताया जा रहा है कि कुरूद आईटीआई के तीन प्रशिक्षण अधिकारी सरकारी वाहन पिकअप से किसी कार्य में मगरलोड गए थे. वापस लौटते वक्त शाम को ओवरटेक करने के दौरान वाहन पुल के नीचे गिर गई.
जशपुर हादसा: गिरफ्तार आरोपी बीजेपी महिला नेत्री का रिश्तेदार, भाजपा कर रही स्तरहीन राजनीति- कांग्रेस
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक (50 वर्ष) और अभिषेक ठाकुर (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य प्रशिक्षण अधिकारी संतोष इक्का को चोटें आई है. जिसे कुरूद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज जारी है.
एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी ने बताया कि लगभग 6 बजे मेघा पुल में कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय वाहन पुल के नीचे गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक