रायपुर. विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी नगर पालिका निगम में बालक चौक के समीप में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण की 2 बार स्वीकृति पर विधानसभा में सवाल उठाया. जिसके जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने वॉकआउट किया.

इस मामले में मंत्री शिव डहरिया का जवाब दिया कि भाजपा सरकार में जो टेंडर जारी हुआ था उस पर कार्य नहीं हुआ. बाद में कांग्रेस की सरकार पुनः टेंडर जारी कर स्वीकृती दी गई. उन्होंने कहा कि जो एग्रीमेंट हुआ था उस दुकानदारों ने पूरा नहीं किया.

‘अधिकारी आपको गुमराह कर रहे है, मंत्री की भी मिली भगत’

विधायक रंजना ने अधिकारी के गुमराह करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा , कोई अधिकारी गुमराह नहीं करते. तकनीकी स्वीकृति मिले बिना निविदा जारी किए जाने पर भी विधायक ने सवाल उठाया. उन्होंने मंत्री के मिली भगत का भी गंभीर आरोप संदन में लगाया. सवाल का जवाब नहीं आने पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया.