हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर ने एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तड़के 4 बजे के आस-पास भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। वहीं आग बुझाने के दौरान दो फायर कर्मचारी और एक रहवासी झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसकी वजह से आग दुकान के अंदर फैल गई। दुकान में गैस की टंकी भी मौजूद थी जिसमें ब्लास्ट हो गए और आग ने विकराल रुप ले लिया। किसी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का मशक्कत करते रही।
घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो दमकल कर्मी लोकेश और अविनाश के साथ ही आग बुझाने की मशक्कत में लगा एक स्थानीय निवासी भी झुलस गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।