सदफ हामिद, भोपाल। 31 अक्टूबर को सरकार राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएगी। सरकार के राष्ट्रीय एकता दिवस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। सरकारी आदेश में इंदिरा गांधी का जिक्र नहीं होने पर कांग्रेस ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार के इस आदेश का विरोध करते हुए कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि इंदिरा गांधी का नाम संशोधित कर लाया जाए नहीं तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की शहादत हुई थी।

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने और सरकारी सर्कुलर में इंदिरा गांधी का नाम नहीं होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई को आदर्श के तौर पर जाना जाता है। इस भारत की एकता अखंडता के लिए उनका व्यक्तित्व है। किसी नेता ने अपने व्यक्तित्व का आधार बचाया है तो सरदार वल्लभभाई ने।

उन्होंने कहा कि ये कहना गलत है, ये नाराज़ हैं, वो नेता नाराज़ हैं, क्या कांग्रेस को ये अच्छा नहीं लगता। कांग्रेस एक परिवार तक सीमित है। कांग्रेस गांधी के विचारों को ही ज़मीन पर नहीं ला पाई।