बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को ह्रदयाघात से निधन हो गया. 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार को छाती में दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु स्थित विक्रम अस्पताल में सुबह 11.45 बजे भर्ती कराया गया था, जहां से कन्नड़ फिल्मों के शौकिनों को दिल तोड़ने वाली खबर मिली.

पुनीत राजकुमार के निधन के समाचार पर महेश बाबू, बोनी कपूर, आर माधवन, विवेक ओबेराय से लेकर अनेक फिल्म कलाकारों और उनके चाहने वालों ने शोक जताया है.

अपने चाहने वालों के बीच ‘अप्पू’ के नाम से प्रसिद्ध पुनीत राजकुमार कन्नड फिल्मों के महानायक डॉ. राजकुमार के पुत्र थे. पुनीत के 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अप्पू, अभी, वीरा कन्नडिगा, मौर्या, आकाश, अजय, अरासू, मिलाना, वामशी, राम, जैके, हुडुगारू, राजकुमार और रंजनी पुत्र जैसी सफल फिल्मों में काम कर प्रशंसकों के बीच अपनी पैठ बनाई थी.

पुनीत राजकुमार ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम शुरू किया था. 1985 में फिल्म बेट्टादा हूवू में बाल कलाकार के तौर पर निभाई भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फुल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. इसके अलावा चालीसुवा मोदागालु और येरादु नक्षत्रागालु फिल्म के लिए कन्नड़ राज्य पुरस्कार में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवार्ड हासिल किया था.