दिल्ली. लोग प्यार के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. कोई मजनू बन जाता है तो कोई जूलिएट. इश्क लोगों से जो न कराए वो कम है. अमेरिका के एक स्टूडेंट ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने कुछ ऐसा किया. जिसे कोई याद रखे या न रखे लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड जरूर पूरी जिंदगी याद रखेगी.
अमेरिका इस समय भयानक ठंड की चपेट में है. इसके ज्यादातर हिस्से बर्फ से ढके हैं. भयानक ठंड के चलते मिनिसोटा की क्रो विंग लेक भी बर्फ से जम गई. इस ठंडक में भी प्यार के मारे एक बेचारे का प्यार कुछ इस कदर हिलोरें मारने लगा कि उसने बर्फ पर पहले तो दिल बनाया और उस पर लिखा मैरी मी.
अमेरिका के एविएशन स्टूडेंट गैविन बेकर ने अपने दोस्तों की मदद से अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने की सोची. उसने झील की बर्फ पर 25 फीट लंबे अक्षरों से मैरी मी लिखा. गैविन ने अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए एक प्लेन किराए पर लिया और उसे छोटी सी हवाई ट्रिप पर ले जाने को कहा. इसके बाद गैविन की गर्लफ्रेंड आलिविया उस ट्रिप के लिए राजी हो गई. जब गैविन ने हवा में अपनी गर्लफ्रेंड आलिविया को आसमान से नीचे बर्फ पर लिखा उनका प्रस्ताव दिखाया तो आलिविया गैविन के प्रस्ताव को ना नहीं कर सकी और उन्होंने चट से हां कर दी.
गैविन जैसे आशिकों के जुनून की कहानियां अक्सर लोगों को सुनने को मिलती हैं. ये प्यार करने वालों को जहां कुछ कर गुजरने का हौसला देती हैं वहीं ये भी साबित करती हैं कि प्यार में वाकई इतनी ताकत होती है वो इंसान से कुछ भी करा दे. वैसे प्यार में जुनून की इस कहानी के चलते गैविन का ये कारनामा हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.