Apollo Micro Systems Ltd: शेयर बाजार के कामकाज में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया और बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी भारी कमजोरी के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में कमजोरी के कारण निवेशकों की 2.25 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूब गई है. बीएसई सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 73,878 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 172 अंक गिरकर 22,476 पर बंद हुआ. रक्षा क्षेत्र की माइक्रो कैप कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 1.65 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. शेयर रूपांतरण प्रस्ताव स्वीकृत अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के बोर्ड ने वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे कंपनी को 23.02 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स रक्षा क्षेत्र की एक माइक्रो कैप कंपनी है, जिसके शेयरों ने छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. वारंट के बदले इक्विटी शेयरों का आवंटन अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 3 मई को हुई बैठक में 1.6506 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी वारंट के बदले शेयरों के आवंटन के लिए दी गई है. एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अपने नए प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. एसबीआई के साथ करार किया था कैश क्रेडिट लिमिट के मामले में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को भारतीय स्टेट बैंक से 57.50 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 210 करोड़ रुपए के निवेश से एक नई विनिर्माण सुविधा बनाने जा रही है. हैदराबाद की अपोलो माइक्रो सिस्टम्स प्रौद्योगिकी आधारित समाधान प्रदान करती है. कंपनी बुनियादी ढांचे, परिवहन और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में काम करती है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड रक्षा क्षेत्र की माइक्रो कैप कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को ₹34 के निचले स्तर से 215 प्रतिशत का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. कोरोना संकट के दौरान 20 मार्च 2020 को ₹5. जहां से अब तक निवेशकों को 2100 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. करीब 3010 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 161 रुपए है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 32.50 रुपए है.