![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका देने वाले हैं. बसपा के 6 बागी विधायक आज सपा में शामिल होने जा रहे हैं. सभी बागी विधायक लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में ‘साइकिल’ पर सवार होंगे. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.
बसपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले विधायकों में हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी हैं. इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी से बगावत कर सपा का साथ दिया था. ज्यादातर विधायकों को कल ही लखनऊ बुला लिया गया था.
बताया जा रहा है कि बसपा छोड़ने वाले इन सभी विधायकों को अखिलेश यादव सपा से विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे. मुजतबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद प्रयागराज से विधायक हैं. खबर के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के एक दूसरी पार्टी के विधायक भी आज सपा में शामिल हो सकते हैं.