शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा समेत तीन विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बीच कांग्रेस की शिकायत लेकर भाजपा इलेक्शन कमीशन (election commission) दफ्तर पहुंची है।
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति (BJP Election Management Committee) के संयोजक भूपेंद्र सिंह इलेक्शन कमीशन के पास कांग्रेस की शिकायत करने पहुंचे हैं। बीजेपी इलेक्शन कमीशन से पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly) को लेकर कांग्रेस की शिकायकी है। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं से मारपीट कर रहे हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता आतंक मचा रहे हैं। बूथ कैपचरिंग (booth capturing) की भी कई जगह कोशिश की गई है। वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए धमकाया जा रहा है।
इससे पहले बीजेपी कार्यालय में मतदान की मॉनिटरिंग की गई। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma), चुनाव प्रबंधन के संयोजक भूपेंद्र सिंह (Election Management Coordinator Bhupendra Singh) समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। मौजूद नेता दिनभर कार्यालय में रहेंगे। भाजपा नेता कार्यकर्ताओं से मतदान की पल-पल जानकारी ले रहे हैं।
हार के डर से कांग्रेसी निराशः भूपेंद्र सिंह
चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा में वोटरों को कांग्रेस द्वारा धमकाया जा रहा है। मतदाताओं को पैसे देकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा शिकायतें पृथ्वीपुर से ही सामने आ रही है। हार के डर से निराश कांग्रेसी हो चुके हैं। इसलिए कांग्रेस मे सन्नाटा पसरा है। तीन विधानसभा और एक लोकसभा में बीजेपी की होगी।