रायपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन की समय सीमा में वृद्धि के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. कौशिक ने किसानों के हित में पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवंबर करने की बात कही है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है. लेकिन भुंईया सॉफ्टवेयर व अन्य तकनीकी कमियों के कारण बड़ी संख्या में किसान पंजीयन नहीं करा पाए हैं. ऐसे में किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने से वंचित रह जाएंगे. किसानों के हित को ध्यान रखते हुए 15 नवम्बर तक पंजीयन की तारीख में बढ़ोतरी किया जाना जरूरी है. 

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy