रायपुर. रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के नव नियुक्त अध्यक्ष विवेक ढांड ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. विवेक ढांड छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव के पद पर रह चुके हैं.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला, रेरा के पंजीयक अजय अग्रवाल सहित रेरा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि रियल एस्टेट सेक्टर में दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए रेरा (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) का गठन किया गया है. देश सभी राज्यों में केंद्रीय कानून के तहत रेरा का गठन किया जा रहा है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका गठन किया गया है. रेरा अर्धन्यायिक संस्था है। इसके अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होगा. रेरा के गठन के बाद विवेक ढांड ने पहले अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है.