शिवम मिश्रा, रायपुर।  राजधानी रायपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार लगाम कस रही है. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. जहां जुआरियों की फड़ देखकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. जुएं की फड़ पर लाखों रुपये लगे थे. पैसा डबल करने का गेम जारी था, लेकिन पुलिस की दबिश के बाद सब किए कराये पर पानी फिर गया.

जुआ खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 34,500 रूपए किया जब्त..

दरअसल, राजधानी के खमतराई शिवानंद नगर स्थित पुलिस ने दबिश दी. इस बीच जुआ खेल रहे 15 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 29 हजार नगदी समेत 15 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. दिवाली से पहले खमतराई पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है.

छत्तीसगढ़: पुलिस की छापेमारी में जुआ खेलते 12 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 1 लाख 34 हज़ार जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जुआरियों में हरीश कुमार, मंजीत सिंह, राम कुमार, राम कुमार साहू, मोह. इकरार, अविनाश, राकेश डोंगरे, टीकमचंद, रोहित मोटवानी, अमित बसानी, सतीश यादव, राजेश पटेल, दीप पाल, प्रदीप कुर्रे, मोहसिन खान का नाम शामिल है.

अजब MP की गजब पुलिस: जुए की फड़ पर दबिश देने गए आरक्षकों ने जुआरियों से छीने लाखों रुपए, SP ने 6 को किया निलंबित

https://youtu.be/EzkElfepCzg

https://youtu.be/e8aEpIIEbYw

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus