भिंड़। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में छह पुलिस आरक्षकों द्वारा जुए अड्डे से लूटी गई 2 लाख रुपए से अधिक की राशि जब्त कर ली गई है. साथ ही 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल

दरअसल, मामला भरौली थाना क्षेत्र का है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन से आरक्षकों को जुए के बड़े फड़ की रैकी के लिए कहा. रैकी के बाद कार्रवाई की तैयारी हुई, लेकिन छह आरक्षकों ने जुआरियों से करीब 8 लाख रुपए लूट लिए.

इसे भी पढ़ेः MP के इस जिले में आया भूकंप, दहशत में आए लोग, रिएक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

आरक्षकों ने भिंड जिले के भारौली थाने में कार्रवाई के इंतजार में बैठे डीएसपी अरविंद शाह को बताया कि वह जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर आए हैं. जुआरी भाग खड़े हुए. डीएसपी ने सख्ती से पूछा तो आरक्षकों ने 2 लाख 3 हजार 600 रुपए जब्त कराए.

इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान