महासमुंद। जिले के तुमगांव थाना इलाके में आज सुबह प्रेमी युगल की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली. लहंगर नाले के पास जंगल में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली. फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
बताया जा रहा है कि पिरदा से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर आज सुबह कुछ लोग लौट रहे थे, तभी लोगों ने लहंगर नाले के पास प्रेमी युगल की पेड़ पर लटकी लाश देखी. जिसके बाद लोगों ने तुमगांव और सिरपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी.
मृतक युवक की पहचान सिरपुर निवासी हरिओम वैष्णव के रूप में गई है, वहीं प्रेमिका सुकुलबाय पंचायत की रहने वाली है. सूचना के बाद मौके पर परिजन और पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रेमी युगल की लाश के पास एक बंद लिफाफा भी मिला है, जिसके बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.