चेन्नई. मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रिलीज किया जाएगा. दीपावली पर यह फिल्म 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सन पिक्चर्स ने दावा किया कि यह किसी तमिल फिल्म की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज है.
अमेरिका के 677 सिनेमाघरों में रिलीज होगी अन्नात्थे
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म ‘अन्नात्थे’ को अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका के 677 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म 117 स्क्रीनों में रिलीज होगी. मलेशिया में इस फिल्म को 110 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि पड़ोसी सिंगापुर में इसे 23 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Gold Offer : अब सोना खरीदने के लिए नहीं देना होगा हजारों रूपए, सिर्फ 1 रुपए में हो जाएगा आपका काम, जानें कैसे …
फिल्म ‘अन्नात्थे’ श्रीलंका के द्वीप राष्ट्र में 86 स्क्रीनों पर प्रदर्शित की जाएगी. पारिवारिक मनोरंजन कनाडा में 17 सिनेमाघरों और यूनाइटेड किंगडम में 35 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह यूरोप के 43 सिनेमाघरों में और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 85 सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें – जेल से बाहर आते ही आर्यन खान ने उठाया ये कदम, सोच में पड़े लोग …
फिल्म ‘अन्नात्थे’ को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है, ऐसे में रोमांच हर पल बढ़ता ही जा रहा है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा, नयनतारा, खुशबू, मीना, कीर्ति सुरेश और जगपति बाबू भी शामिल हैं, उसमें इम्मान का संगीत और वेट्री द्वारा छायांकन है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक