रायपुर। देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. देशवासी खुशियां मना रही हैं, लेकिन इससे उलट जुआरी अपने ही धुन में रमे हुए हैं. पैसों को डबल करने का खेल जारी है. छत्तीसगढ़ में भी जुआरी खुले आसमान के नीचे फड़ जमाकर बैठे हैं, पैसों का खेल जारी है. पुलिस प्रशासन भी जुए पर लगाम कसने मुस्तैद है. CM भूपेश बघेल के निर्देशों को पुलिस अपने जहन में उतार ली है. इसी कड़ी में दिवाली में पुलिस ने जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई की. हार-जीत का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे 52 परी के 591 आशिकों को पुलिस ने धर दबोचा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कई बड़े फड़ों पर हाथ डालने से कतरा रही है, जिससे लाखों का दांव अब भी जारी है.
रायपुर पुलिस कार्रवाई- 1
रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने थाना राखी, गुढ़ियारी, खमतराई, नेवरा, गोबरानवापारा और आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 125 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 लाख 16 हजार 815 रुपये जब्त किया है.
दुर्ग पुलिस कार्रवाई- 2
दुर्ग पुलिस भी जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दिवाली पर जुए की महफिल जमाए लोगों पर कार्रवाई की. जिले में 38 मामलों में 125 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 65390 रुपए और ताश की पत्ती जब्त हुए हैं. हालांकि ज्यादातर आरोपियों को जमानत मिल गई. छावनी थाना पुलिस ने 8 मामले दर्ज कर 16 आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1840 रुपए जब्त किए. इसी तरह दुर्ग पुलिस ने 125 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर पुलिस कार्रवाई– 3
वहीं बिलासपुर में 119 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 1 हजार रुपये जब्त किया है. सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के मुताबिक दीपावली त्योहार के अवसर पर महज 5 दिनों में ताश पत्ती से रुपए पैसों की हार जीत के दांव लगाकर जुआ खेलने वाले कुल 119 लोगों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई की है.
कोरबा पुलिस कार्रवाई– 4
कोरबा पुलिस ने भी दिवाली में जुआ खेलने वाले 80 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. 40 अलग-अलग मामलों में 80 जुआरियों का दिवाली में दिवाला निकला है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की है. पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस जिलेभर में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हर घंटे में एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बलौदाबाजार पुलिस कार्रवाई– 5
इसके अलावा बलौदाबाजार में भी जुआरियों के खिलाफ नकेल कसना जारी है. पुलिस एक्शन मोड पर है. जुआरियों को लगातार दबोच रही है. करहीबाजार पुलिस चौकी ने ने रंगे हाथ 9 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है. आरोपियों से 6035 रूपयें नगदी रकम जब्त किया. वहीं भटगांव नगर में जुआ खेलने वाले 3 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपियों के पास से नगदी 960 रुपए और 52 पत्ती तास जब्त किया है.
महासमुंद पुलिस कार्रवाई– 6
सराईपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोल में जुआ रेड करने गई पुलिस पार्टी से वाद विवाद हाथापाई करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां भी लोग बड़ी तादाद में जुआ खेल रहे थे, लेकिन यहां पुलिस से मारपीट हो गई.
बहरहाल, थानों में जुआरियों को छुड़वाने वालों का तांता लगा है. कुछ ऐसी जगहों पर पुलिस की रेड पड़ी है, जहां बड़े और व्यापारी लोग भी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. ऐसे में इन्हें छुड़ाने के लिए कई लोग थाने पहुंचे हैं. वहीं पुलिस जुए की बड़ी फड़ों में हांथ नहीं डाल रही है. पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम जुआ खिलवाया जा रहा है, लेकिन मजाल है कि उन जगहों पर पुलिस रेड मार दे. फिलहाल पुलिस छोटे फड़ों से 591 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक