डायल 112 के जवानों ने एक सराहनीय काम किया है. टीम के सदस्यों ने एक गर्भवती की न केवल जान बचाई बल्कि सूझबूझ से मितानिन से डिलीवरी भी कराई, अब जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य है.
ये पूरा मामला पाली का है. पाली थाना के चैतमा चौकी के दहिदुगु-पटपरा गांव से शाम को 112 में कॉल कर मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी मिली. इसमें 24 वर्षीय गर्भवती अनिशा मिंज पति विजय मिंज को दर्द उठना बताया गया. सूचना पर पाली थाना की कोबरा-1 टीम मौके पर पहुंची. डायल 112 से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक इंद्रदेव कंवर और चालक क्षितिज शर्मा ईआरवी लेकर गांव से 2 किमी पहले रास्ता दुर्गम देखकर रुके, संपर्क करने पर आगे वाहन पहुंचना मुश्किल बताया, तब वे दोनों वहां वाहन छोड़कर पैदल ही गांव तक पहुंचे, जहां गर्भवती की स्थिति देखकर उसे खाट में वाहन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई.
इसके बाद मितानिन व परिवार की महिला सदस्य के साथ ग्रामीणों के सहयोग से गर्भवती अनिशा को खाट में 2 किमी तक ले जाकर ईआरवी (वाहन) तक पहुंचाया, जहां से 112 की टीम पाली अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में गर्भवती का दर्द बढ़ गया और रास्ते में ही डिलीवरी कराई गई.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक