भोपाल. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी को शासकीय राशन दुकान संचालक से 15 हजार रिश्वत लेते हुए राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आवा लग्जरी टाउनशिप से पकड़ा है.
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने एक राशन दुकान व्यापारी से हर माह 15 हजार रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत ना देने के एवज में दुकान पर कार्यवाही करने की बात कर रहा था. लोकायुक्त ने कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने फोन पर बातचीत में राशन व्यापारी से हर माह 15 हजार की मांग की थी. रिकॉर्डिंग के आधार पर ट्रैप टीम बनाकर धर्मेश शर्मा को आज सुबह लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप कर लिया.
आवेदक अमित कलसी ने बताया कि उनकी चंदन नगर थाना क्षेत्र में शासकीय राशन वितरण की दुकान है और हर माह कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा उनसे रिश्वत की मांग कर रहा था रिश्वत ना देने के एवज में दुकान बंद करने तक की धमकी दुकान संचालक को दे चुका था. दुकान संचालक ने बताया कि इसके पहले भी कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने उनसे कई बार पैसे ले चुके हैं इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त को पूरे मामले की शिकायत की.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक