महिला कांग्रेस प्रभारी ने दिये दो ऐसे गुरू मंत्र जो बना सकती है कांग्रेस की सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ तेज कर दी है. आज प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी अंजलि पिटापरे ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी ने चुनावी तैयारियों के टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए. इसके साथ ही बीते तीन महीने के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी तीन महीने के कार्ययोजना पर भी चर्चा की.
बैठक में महिला कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे गाँव-गाँव, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर महिलाओं सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार की पोल खोले. इसके साथ आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों के साथ मिलकर उनकी सहायता ले, उन्हें सहयोग कर हर घर तक पहुँचे. वहीं बुथ स्तर पर महिला कार्यकर्ताओं की टीम बनाने के निर्देश भी दिए गए.
प्रदेश प्रभारी अंजलि ने कहा, इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले तीन चुनाव में हमें हार का सामना करना पड़ा. यदि अभी भी हम लगन से कार्य नहीं किये तो सरकार नहीं आ पाएगी. अब लापरवाही से काम नहीं चलेगा, हमें काम करना होगा. अंजिली पी. टापरे ने काम करने के दो तरीके बताये है. पहला यह कि जनता के बीच जाकर काम करना होगा और भाजपा की गलतियों को गिनाना पड़ेगा एवं कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता को बताना पड़ेगा. लोगों के पास जाएं तो पूरी तैयारी से जाना चाहिए.