राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हमीदिया के कमला नेहरु अस्पताल में आग लगने से हुई बच्चों की मौत की संख्या बड़ा इजाफा होने की खबर आ रही है। अस्पताल की मर्च्यूरी में 7 डेड बॉडी पहुंची है। 4 बच्चों की मौत का कारण आग बताया जा रहा है। वहीं अन्य तीन बच्चों की मौत कैसे हुई इस पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।
घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। वहीं परिजन हादसे के बाद से बदहवास हैं। अस्पताल के बाहर अभी भी चीख पुकार मची हुई है। सुरक्षित बचे बच्चों का हाल जानने परिजन परेशान हैं उन्हें अस्पताल के गेट के बाहर ही रोक दिया गया है। उन्हें किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है।
मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं- बीजेपी प्रवक्ता
वहीं बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने कहा कि बच्चों की मौत की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं खुद डॉक्टर हूं। ऐसे केस में मौत की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।