बाराबंकी. घुंघटेर थाना क्षेत्र के सरवन गांव में मंगलवार की सुबह घर के सामने लकड़ी रखने के विवाद में दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. सगे भाइयों ने विपक्षी को लाठी-डंडों से पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर घायल युवक को सीएचसी घुंघटेर भर्ती कराया गया है.

घुंघटेर थाना क्षेत्र के सरवन गांव निवासी बबलू शुक्ल व अमित के बीच घर के सामने लकड़ी रखने को लेकर विवाद हो गया. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. अमित ने अपने भाई सुमित के साथ मिलकर बबलू पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराया. सिपाहियों ने मारपीट में घायल बबलू को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.