मुंबई. अभिनेत्री Nushrratt Bharuccha की नई फिल्म ‘छोरी’ प्राइम वीडियो पर आने वाली है. एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक अपने फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. विशाल फ्यूरिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हो रही है. ‘छोरी’ में Nushrratt Bharuccha मुख्य भूमिका में हैं.

बता दें कि यह फिल्म एक गर्भवती महिला की दु:खद कहानी को चित्रित करती है, जो एक अस्थिर दुनिया में प्रवेश कर जाती है. सामने आए इस पोस्टर में प्रेग्नेंट नुसरत डरी और सहमी सी बड़ी-बड़ी घासों के बीच जंगल या खेत में खड़ी हैं. इसमें जो सबसे दिलचस्प है, वो है उनके सामने मौजूद छोटा सा तालाब, जिसमें नुसरत की परछाई के साथ-साथ तीन बच्चों की परछाई और नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें –  T20 World Cup Semifinal : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगी भिडंत, दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने लगाएगी दम … 

यह फिल्म स्त्री की कहानी की तरह एक स्ट्रॉन्ग वाइब्स दे रही है. इस हॉरर फिल्म को लेकर Nushrratt Bharuccha के फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं, फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि Nushrratt Bharuccha अपना घर बार छोड़कर भाग रही हैं. उन्होंने किसी के डर से अपना घर छोड़ दिया है, लेकिन उन्हें एक ऐसे ठिकाने की तलाश है, जहां पर वो शख्स न आ सके, जिसके कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है.

https://www.instagram.com/p/CWC7OWwN85C/

फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म मराठी फिल्म ‘लपछापी’ की रीमेक है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित, ‘छोरी’ 26 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

इसे भी पढ़ें –  जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान … 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘छोरी’ एक मॉर्डन युवा जोड़े, साक्षी (Nushrratt Bharuccha) और हेमंत की कहानी है. साक्षी अपने पहले बच्चे के साथ आठ महीने की गर्भवती है. इस दंपति को अपने घर से बाहर निकाल दिया जाता है. वह शहर छोड़कर दूर निकल जाते हैं और गन्ने के खेतों के बीचों बीच स्थित एक घर में शरण लेते हैं. घर में एक बूढ़ा जोड़ा रहता है जिन्हें जितना बताया जाता है, वे उससे कहीं ज्यादा जानते हैं.

साक्षी के लिए अज्ञात घर और खेत अंधेरे रहस्यों से भरे हुए हैं जो कहानी के सामने आने के साथ ही साक्षी और उसके अजन्मे बच्चे के लिए खतरा पैदा करते हैं. साक्षी खुद को और अपने अजन्मे बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. तीन रहस्यमय बच्चों और एक पुराने ट्रांजिस्टर से निकलने वाली एक भयानक लोरी के साथ एक जले हुए राक्षस की डरावनी दृष्टि, उसकी पवित्रता के साथ कहर बरपाती है.