मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा भी दिखाई देंगे. फिल्म के लिए उत्साह का एक कारण इसका साउंडट्रैक भी है. फिल्म के ‘विघ्नहर्ता’ और ‘भाई का जन्मदिन’ गाने पहले ही धमाल मचा चुके है. फिल्म के निमार्ताओं ने अब तीसरा गाना ‘होने लगा’ जारी किया है.
बता दें कि ट्रेलर की तरह ही इस फिल्म के पोस्टर ने भी धमाका मचा रखा है. रिलीज किए इस गाने में Ayush Sharma और Mahima Makwana की जोड़ी की कमाल की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक गाना है. गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Semifinal : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगी भिडंत, दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने लगाएगी दम …
गाना ‘होने लगा’ का संगीत रवि बसरूर ने दिया है, जिसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी शबीना खान और उमेश जाधव ने की है. ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. ऐसे में लोग बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
साड़ी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर
‘अंतिम’ फिल्म के ‘होने लगा’ गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा रखा है. इस गाने में Ayush Sharma और Mahima Makwana का इंटेंस रोमांस देखने को मिल रहा है. इस गाने में महिमा साड़ी में बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं, आयुष इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में आयुष अपने सिक्स पैक एब्स भी दिखाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान …
रिलीज होते ही लाखों लोगों ने देखा सॉन्ग
रिलीज होते ही यूट्यूब पर गाने ने तहलका मचा दिया है. इस गाने को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. 9 नवंबर को रिलीज होने के बाद महज एक दिन में करीब 80 लाख लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक