कोरबा। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने से हुए हादसे के बाद कोरबा कलेक्टर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची. सरकारी जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखी गई. कलेक्टर रानू साहू ने नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा प्रभारी सिविल सर्जन के एल ध्रुव के साथ अस्पताल का मुआयना किया. अधिकारियों ने अस्पताल के महिला, पुरुष वार्ड समेत रसोई कक्ष में गंदगी देखी और नाराजगी जाहिर की. अस्पताल और परिसर की स्थिति को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की. यहां का कामकाज देखने वालों को फटकार लगाई.
कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला है. मेडिकल कॉलेज के डीन वाय के बढ़गईया के नदारद रहने की बात सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. सीवरेज की समस्या है. मरीज के लिए बनने वाले भोजन की जांच करने जब किचन का निरीक्षण किया गया, तो काफी गंदगी देखने को मिली. खाने पीने में गुणवत्ता नहीं होने के कारण कैंटीन ठेकेदार के लाइसेंस को निरस्त करने की बात कही है.
मेडिकल कॉलेज में बनाए गए नए बर्न वार्ड, आईसीयू वार्ड में लगे जर्जर सीलिंग और फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कलेक्टर जमकर भड़के. वहीं जिला अस्पताल में शव कक्ष का काफी लंबे समय से रिजल्ट खराब होने के चलते कर्मचारियों और मृतक के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्रभारी सिविल सर्जन केजरू को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में जिला अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक