रायपुर. छग की राजधानी रायपुर के रावणभाठा में प्रदेश का सबसे बड़ा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है. जिसके बाद अब खबर है कि 12 नवंबर को इस नए अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की शुरुआत हो सकती है. इस मामले में कलेक्टर और एसपी ने आज बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें निगम कमिश्नर भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में नए बस स्टैंड की शिफ्टिंग और बस ऑपरेटरो की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – बगीचा वनपरिक्षेत्र के जंगलों में 32 हाथियों का दल कर रहा विचरण, किसानों की बढ़ी चिंता … 

वहीं, इस बैठक को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अब अनुमति लेने की जरूरत किसी को भी नहीं है. अगर कोई वहां शिफ्ट होना चाहता है तो हो सकता है. कलेक्टर और एसपी के द्वारा आज बस ऑपरेटरों के साथ एक मीटिंग रखी गई है, आने वाली 12 तारीख को बस स्टैंड व्यवस्थापित हो जाएगा. शहरवासियों को भी ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा. काफी लोगों को वहां दुकानें भी मिल गई है, कुछ लोगों को ऑफिस भी मिल गया है. आने वाले समय में बस स्टैंड पर कुलियों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है. उनके लिए एक बड़ा सा हॉल बनाया जा रहा है. जिसमें तीन से चार महीने का अतिरिक्त समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें – छठ महापर्व की शुरूआत : महादेव घाट में चल रही तैयारियां, महापौर ने लिया जायजा … 

बस ऑपरेटर सैयद अनवर अली ने बताया कि आज बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई गई है, हम पंडरी बस स्टैंड से त्रस्त हो चुके हैं. यहां बगैर लाइसेंस के बुकिंग एजेंट काम कर रहे हैं, नए बस टर्मिनल में भी थोड़ी बहुत परेशानियां हैं. टेंडर हो चुका हैं लेकिन कागजी लिखा पढ़ी अब तक नहीं हुई है, उसके बावजूद भी हम बस स्टैंड को 12 नवंबर को शिफ्ट कर लेंगे.