मुंबई. बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल और अभिनेत्री Raveena Tandon आगामी वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाली हैं, जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज के साथ Raveena Tandon नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज से ओटीटी में अपना डेब्यू करने जा रही है. इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की रिलीज कन्फर्म हो गई है. नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को टीजर के साथ सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा किया है.
बता दें कि इस वेब सीरीज को 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. ‘अरण्यक’ की कहानी एक भयानक जंगल और एक रहस्यमय शहर के बीच घूमती है. इस सीरीज का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Semifinal : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगी भिडंत, दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने लगाएगी दम …
लगभग 1 मिनट के इस टीजर की शुरुआत पहाड़ों से होती है. वॉइसओवर में बच्चा पूछता है, दादू आज बंदूक क्यों निकाली है? दृश्य बदलता है. पुलिस की वर्दी टंगी है, जिस पर कस्तूरी डोगरा नाम की प्लेट लगी है. वयस्क आवाज आती है कि कल चंद्रग्रहण था. दृश्य बदलता है और एक काले चीते जैसा जानवर हमला करता है. बच्चे की आवाज फिर आती है- तो? वयस्क आवाज जवाब देती है- वो आ सकता है. बच्चा पूछता है- कौन? जवाब मिलता है- चंद्रग्रहण की रात को वो निकलता है खून पीने.
https://www.instagram.com/p/CWCx1d2A6hk
दृश्यों में Raveena Tandon की एंट्री होती है, जो पुलिस यूनिफॉर्म पहने हुए चेहरे पर डर के भाव कुछ रहस्मयी दृश्य आते हैं. जंगल में कुछ खोज रही हैं. ऊंचे पेड़ पर एक छिन्न-भिन्न लाश टंगी दिखती है. आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक की झलकियां दिखायी देती हैं. इस टीजर से वेब सीरीज के मिजाज का अंदाजा लगता है. अरण्यक मिस्ट्री, सुपरनेचुरल, क्रीचर, थ्रिलर सीरीज है.
सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर को रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स ने टीजर शेयर करके लिखा है- सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा दिखता है. अपनी आंखें खुली रखना और पलक मत झपकाना. अंधेरे में कुछ है, जो देख रहा है. अरण्यक नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर को आ रही है.
इसे भी पढ़ें – जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान …
Ek aisi kahaani jiske piche chupe hain kayi aur kahaaniyaan. Jaanna chahte hain aap?
Watch #Aranyak on December 10, only on Netflix. #AranyakOnNetflix@NetflixIndia @ashutoshrana10 @paramspeak @zakirhussain9 @meghna1malik #CharuduttAcharya #SiddharthRoyKapur @rohansippy pic.twitter.com/ZL2aZjj5Av— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 9, 2021
वहीं, Raveena Tandon ने टीजर शेयर करके लिखा कि छोटे कस्बे में स्थापित कत्ल, रहस्य में लिपटी ऐसी घुमावदार कहानी, जिसमें बहुत कुछ है. सावधान रहना. अरण्यक का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. निर्माताओं में रमेश सिप्पी और सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हैं.
वहीं, इस सीरीज में Raveena Tandon के साथ परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, मेघना मलिक, जाकिर हुसैन और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं. रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘अरण्यक’ के शोरनर रोहन सिप्पी और विनय वैकुल ने इसका निर्देशन किया है.